आजकल ऑनलाइन खरीददारी भी काफी चलन में है । हमारे देश मे भी विश्व की बड़ी से बड़ी वेबसाइट इस क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रही है। ग्रोसरी, कपड़े, खाना, दवाइयां, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण , आदि सभी सामान घर बैठे और उचित दामो पर उपलब्ध है बस आपके पास एक फोन या लैपटॉप ओर एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए बिना भीड़ भाड़ में जाये जाम ओर पार्किंग के झंझट से बचते हुए । देश मे आजकल कुछ इस तरह की बाते भी जोर शोर से चल रही है कि देश मे स्थानीय बाजार में मंदी का कारण ऑनलाइन खरीद में इजाफा है। परंतु ये सच नही है कुछ प्रमुख कारण ये है| 1 ऑनलाइन बिकने वाले सामान अधिकतर देश मे ही बने होते है जिससे रोजगार सृजन होता है 2 ऑनलाइन बाजार की वजह से भी लाखों रोज़गार का सृजन हुआ है जैसे वेब डिज़ाइनर , वेब डवलपर, डेटा एंट्री, कंटेंट राइटर, डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट, ब्लॉगर, इत्यादि 3 जोमाटो , स्वीगी जैसी कपनियों ने छोटे रेस्टोरेंट में जान सी फूक दी है और देश मे लाखो रोजगार सृजित किये है डिलीवरी बॉयज के रूप में। कुछ चर्चा ये भी है कि ये कंपनी देश से पैसा कमाकर विदेश ले जा रही है । बात कुछ हद तक सही भी है । आपको अब बताते चले कि आप इन कंपनियों से ऑनलाइन खरीद के बावजूद इनके मुनाफे के पैसों का कुछ हिस्सा देश के छोटे स्टार्टअप को।उपलब्ध करा सकते हो उसके लिए क्या करना है आपको बताते चले |इन बड़ी कंपनी के app आजकल डाउनलोड हुए आते है फ़ोन में । ये इनके द्वारा की गई मार्केटिंग का बड़ा हिस्सा है । इनके app से खरीदा गया सामान का पूर्ण मुनाफा इन्हें ही मिलता है । आप सीधे इनके app से सामान खरीदने की बजाय एफिलिएट वेबसाइट्स से सामान ख़रीदे जो कि अधिकांश स्वदेशी है और देश के काफी रोजगार का सृजन करती है अगर आप लोग इन वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन खरीद करेंगें तो मुनाफे का कुछ हिस्सा इन स्टार्टअप वेबसाइटों को भी मिलेगा। कुछ प्रमुख वेबसाइट निम्नलिखित है
1 Gopaisa

2 Cashkaro

3 Apkaabazar

4 Coupon Duniya

5 Grabon

6 Mytokri

7 couponzguru

8 FreeCouponIndia

2015 में सिंटू खेमका द्वारा स्थापित, यह निश्चित रूप से किसी भी ऑनलाइन खरीद से पहले विज़िट की जाने वाली डिस्काउंट कूपन वेबसाइट है।
9 CouponDekho

नवनीत कुमार सिंह द्वारा स्थापित, CouponDekho एक स्टैंड आउट कूपन सूची और एक उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस प्रदान करता है जो अधिकांश उपकरणों के साथ संगत है। इसे अमेरिका में सैन फ्रान्सिस्को से होस्ट किया जाता है।
10 Coupon Raja

Recent Comments