बर्फबारी के बीच गैरसैण में सदन में चली कार्यवाही, विपक्ष ने सरकार को घेरा

बर्फबारी के बीच गैरसैण में सदन में चली कार्यवाही, विपक्ष ने सरकार को घेरा

  गैरसैंण में हो रही जमकर बर्फ बारी..... गाड़ियो की आवाजाही में हो रही बड़ी दिक्कत। 4-5 इंच मोटी बर्फ की चादर से ढक गया पूरा भराड़ीसैण। विधानसभा का सत्र चल रहा भारी ठण्ड के बीच। भराड़ीसैण में दोपहर से हो रही बर्फ़बारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। बर्फ़बारी के बीच चल रहा है सत्र। मंत्री, विधायक व कर्मचारी तथा बाहर से आये लोग ले रहे है जमकर बर्फ़बारी का मजा। सदन में कोरोना का मुद्दा में कोरोना के खतरे का मुद्दा उठाया विपक्ष ने विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि कोरोना एक बड़ा खतरा बन रहा है सरकार से विपक्ष ने पूछा कि खतरे से निपटने की क्या तैयारी है संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार कदम उठा रही है सीएम त्रिवेंद्र रावत भी तैयारियों की समीक्षा करेंगे अफसरों से-कौशिक कोरोना से पीड़ित कोई केस पॉज़िटिव नहीं है उत्तराखंड में-कौशिक लेकिन सरकार कोरोना के संभावित खतरे को लेकर पूरी संवेदनशील है-कौशिक   बजट पर धन्य वाद प्रस्ताव बजट सत्र सदन के चौथे दिन धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा व पारण तथा विधायी कार्य निपटाये गये l बितीय बर्ष 2020-21 के आय ब्ययक प्रस्तावो पर सामान्य चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गैरसैंण में पेशावर कांड के नायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। विपक्ष का वॉक ओवर सदन में विपक्ष ने महगांई के मुद्दे पर किया वॉक आउट ,,,कल भी हुआ था वॉक आउट,,, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिर्देश ने संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक से सही जवाब न मिलने के कारण विपक्ष ने किया वॉक आउट इंदिरा हिर्देश ने मदन कौशिक से पूछा था कि आप बताएं महंगाई है या नहीं,,मदन कौशिक सही जवाब न दे पाए महंगाई पर गिरी सरकार नियम 58 के तहत विपक्ष ने सदन में उठाया महंगाई का मुद्दा उत्तराखंड में सफर महंगा होने का उठाया मुदा गैस के दामो में वृद्धि को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा 385 का सिलेंडर 900 रुपये का हो गया शिक्षा और स्वास्थ्य को भी महंगा कर दिया गया है l कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का बयान प्रदेश में सरकार शराब सस्ती करने जा रही है लेकिन आम जनता से जुड़ी वस्तुएं महंगी हो रही है कांग्रेस विधायक हरीश धामी का बयान मेरे विधानसभा छेत्र में 2 हजार रुपये में सिलेंडर मिल रहा है

Leave a Comment