उधम सिंह नगर। अपने को अनुशासन वाली पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी के नेताओं का अनुशासन कितना है इसकी एक बानगी उस समय देखने को मिली जब प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही मंच संचालन को लेकर दो भाजपा नेता आपस में भिड़ गये। मामला उधम सिंह नगर के किच्छा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के स्वागत कार्यक्रम का था। कार्यक्रम में मंच का संचालन करने को लेकर विवाद हो गया। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सामने ही किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और जिला उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना के बीच तीखी नोकझोंक हो गई । दोनों वरिष्ठ भाजपाइयों के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है । वायरल वीडियो में भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने भाजपा नेता विवेक सक्सेना पर कार्यक्रम को खराब करने का आरोप लगाया । प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुक्ला और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना मुख्य मंच पर ही आपस में भिड़ गए, जो कैमरे में कैद हो गया । प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीचबचाव कर बमुष्किल दोनों को शांत कराया । अपने अनुशासन के लिए मानी जाने वाली भाजपा के नेता अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर लड़ते भिड़ते देखे जाते रहे हैं । यहां तो मुख्य मंच पर किच्छा विधायक और जिला उपाध्यक्ष ही आपस में कहासुनी करने लगे । भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वंशीधर भगत के स्वागत कार्यक्रम के बीच मंच पर जिला उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना द्वारा संचालन के लिए माइक को पकड़ने पर भाजपा विधायक ने आपत्ति जताते हुए नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद माहौल गर्मा गया । वायरल वीडियो में भाजपा विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह कार्यक्रम जिले का नहीं बल्कि मंडल का है इसलिए मंडल अध्यक्ष कोई संचालन करने का अधिकार है। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत को खुद बीचबचाव कर मामला शांत कराना पड़ा । ये सारा घटनाक्रम वहां मौजूद कैमेरे में कैद हो गया। वरिष्ठ भाजपाइयों के बीच हुआ विवाद जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और भाजपा का अनुशासन तार तार होता नजर आ रहा है । प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि नई ऊर्जा के साथ सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे और अनुशासनहीनता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
प्रदेश अध्यक्ष के सामने दिखा भाजपा के नेताओं का अनुशासन,विधायक और नेता मंच पर भिड़े

Recent Comments