गैरसैंण में बजट सत्र हुआ स्थगित,अब 25 मार्च को दोबारा चलेगा सदन

गैरसैंण में बजट सत्र हुआ स्थगित,अब 25 मार्च को दोबारा चलेगा सदन

भराड़ीसैंण उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आहुत उत्तराखण्ड विधान सभा का बजट सत्र आज 25 मार्च, पूर्वहान 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र 25 मार्च को तीन दिन के लिए पुनः समवेत होगा।विधान सभा अध्यक्ष ने सदस्यों का धन्यवाद किया। अग्रवाल ने कहा कि 3 मार्च से 7 मार्च तक के पॉच दिन का सत्र अभी तक 22 घण्टे 36 मिनट तक चला। कहा है कि गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर यह सत्र ऐतिहासिक रहा। साथ ही बर्फबारी होने के कारण तमाम व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक संचालित करने पर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारी कर्मचारी कर्मचारियों सहित पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया । महिला दिवस की शुभकामना....... उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधान सभा अध्यक्ष ने आज अपने संदेश में कहा कि आज देश और दुनिया में महिलाएं अपने अद्भुत आत्मबल, दृढ़ इच्छा-शक्ति और संकल्प के साथ हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रही हैं विधान सभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सदन की कार्यवाहियों से अवगत करते हुए जानकारी दी:- नो विधेयकों पर लगी मुहर..... विधेयक 1.यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की विधेयक 2020 2.ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय (संशोधन)विधेयक 2020 3. उत्तराखंड (संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910) (संशोधन) विधेयक 2020 4.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959)(संशोधन) विधेयक 2020 5.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916)( संशोधन) विधेयक 2020 6.उत्तराखंड साक्षी संरक्षण विधेयक 2020 7.उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) विधेयक 2020 8.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनियम 1995)(संशोधन) विधेयक 2020 9.उत्तराखंड उपकर (संशोधन) विधेयक 2020 सदन में आये प्रश्न...... कुल प्राप्त तारांकित/ अतारांकित/ अल्प सूचित- 716 तारांकित प्रश्न स्वीकार- 241, उत्तरित- 46 अतारांकित प्रश्न स्वीकार- 362,उत्तरित- 70 अल्प सूचित प्रश्न स्वीकार-7, उतरित- 2 अस्वीकार/ निरस्त प्रश्न-36 विचाराधीन तारांकित/ अतारांकित/ अल्प सूचित- 70 कुल याचिकाऐं- प्राप्त- 27 स्वीकृत- 26 नियम-300 की प्राप्त सूचनाऐं-84, स्वीकृत- 28, ध्यानाकर्षण -28 नियम-53 की प्राप्त सूचनाऐं-70 जिनमें 08 केवल वक्तव्य, 08 वक्तव्य, 8 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गयी। नियम-58 की प्राप्त सूचनाऐं-46, स्वीकृत-18 नियम 310 - प्राप्त सूचना -01, स्वीकृत- 1(नियम 58 में)

Leave a Comment