गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया गया है जिसको लेकर आज उत्तराखंड सरकार ने भराड़ीसैंण में होली मनाई। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बीजेपी विधायक और मंत्रियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर फैसले का स्वागत किया। साथ ही सीएम के जिंदाबाद के नारे भी लगाएं गए। इस दौरान बड़ी संख्या में आम जनता भी जश्न में शामिल हुई। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस जश्न से दुरी बनाई। तो वही देहरादून में भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने होली मनाकर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने की खुशी जताई। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गुरूवार को भराड़ीसैण, गैरसैण में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ होली खेली। भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में मुख्यमंत्र त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी होली मिलन का आयोजन किया। होली मिलन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का स्थानीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष/विधायक वंशीधर भगत का भी स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने के बाद देश-विदेश में रहने वाले उत्तराखण्डवासी बधाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों का विकास एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। राज्य आन्दोलनकारियों एवं प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा के बाद जनता में कितना उत्साह है, यह इससे साबित होता है कि बड़ी संख्या में लोग गैरसैंण पहुंचकर एक दूसरे को होली के रंग लगा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने स्थानीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों के साथ होली खेली।
गैरसैण में अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ जमकर थिरके सीएम त्रिवेंद्र

Recent Comments