सरकार के घमंड और अयोग्यता की वजह से कोरोना त्रासदी : राहुल गाँधी

सरकार के घमंड और अयोग्यता की वजह से कोरोना त्रासदी : राहुल गाँधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर सरकार की नीतियों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। राहुल ने ट्विटर पर चार ग्राफ पोस्ट किए हैं, जिनमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस लगातार बढ़े। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बार-बार एक ही पागलपन करते हुए अलग-अलग नतीजों की उम्मीद की जा रही है।   लॉकडाउन का मकसद पूरी तरह से फैल हो चुका है  कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे है। उन्होंने 12 फरवरी को भी ट्वीट करके सरकार को भविष्य की कोरोनो द्वारा आने वाले संकट के बारे मे आगाह किया था । कही हद तक राहुल की चेतावनी सही ही शाबित हो रही है। देश मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है। जनता सरकार से राहत की उम्मीद लगाए हुए है|   भारत गलत रेस जीतने के रास्ते पर बढ़ रहा राहुल ने 12 जून को भी सरकार पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भारत एक गलत रेस को जीतने के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। घमंड और अक्षमता की वजह से भयानक ट्रेजडी हो रही है।    

Leave a Comment