शिव भक्तो के लिए बड़ी खबर, बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख का हुए ऐलान

शिव भक्तो के लिए बड़ी खबर, बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख का हुए ऐलान

बाबा केदार के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट भक्तो के लिए खुल जाएंगे। शुक्रवार को सुबह से ही तारीखों के ऐलान को लेकर खास तैयारी की गई थी। सुबह से ही आराध्य की पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। जिसके बाद रावल गद्दी परिसर में हक हकुकधरियों , आचार्य ओर बद्री केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मोजुदगी में पंचांग गणना के आधार पर कपाट खुलने की तारीख का ऐलान किया गया। आपको बता दे की बाबा केदार के कपाट भैया दूज के दिन शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। पूरे धार्मिक विधि विधान से बंद हुए कपाट के बाद बाबा की डोली की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में की गई। विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 29अप्रैल प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे ‌ पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय हुई, मंदिर समिति अध्यक्ष ने की कपाट खुलने की तिथि की घोषणा। शनिवार 25 अप्रैल को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा होगी रविवार 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी तथा फाटा में रात्रि विश्राम रहेगा। 27 अप्रैल को गौरीकुंड रात्रि विश्राम एवं 28 अप्रैल शाम को भगवान की पंच मुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। बुधवार 29 अप्रैल को मेष लग्न में प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Leave a Comment