हरिद्वार ब्यूरो। जब कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी परेशानी अपका रास्ता नहीं रोक सकती। जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरिद्वार की शिक्षा नगरी कहे जाने वाली रुड़की में जंहा एक छात्र ने अपनी उम्र से बढ़कर काम किया। छात्र ने ऐसे एक कूड़ेदान का अविष्कार किया जो अपने आप में अदभुत हैं। यह कूड़ेदान भर जाने पर सफाईकर्मी को कॉल करता हैं। रुड़की के होनहार छात्र ने कर दिखाया है। छात्र ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे डस्टबिन कूड़ा भर जाने के बाद स्वयं सफाई कर्मी को कॉल कर देगा। दरअसल केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ‘राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के कक्षा आठ के छात्र देवांश भारद्वाज के प्रोजेक्ट स्मार्ट डस्टबिन का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी के बेटे देवांश भारद्वाज ने सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व कार्यालयों के लिए उपयोगी एक “स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन” तैयार किया है। जो भरने के उपरांत विसिल एवं फोन कॉल के द्वारा संबंधित सफाई कर्मचारियों को स्वयं ही सूचित करेगा। उनके इस मॉडल का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है। जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा छात्र को दस हजार रुपये भी दिये गए हैं। देवांश भारद्वाज ने इसके लिए अपनी प्रधानाचार्य और अपने पिता को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया ऐसा करने की प्रेरणा उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से मिली है। https://yourspost.com/market-did-not-like-this-budget-of-modi-stock-market-fell/
स्मार्ट युग में अब कूड़ेदान भी हुआ स्मार्ट,हरिद्वार के छात्र का अदभुत अविष्कार

Recent Comments