सोना रखने ओर पहनने की चाह हर भारतीय को होती है। भारत मे सोने में निवेश करने का प्रचलन है। सोने में निवेश को काफी सुरक्षित समझा जाता है और बुरे समय मे काम आने वाली एक धातु भी कह सकते है। जिसके द्वारा कंही से भी आसानी से पूंजी प्राप्त की जा सकती है। परंतु सोने में निवेश के अवसर अभी तक पैसे वाले व्यक्ति के लिए ज्यादा सुविधाजनक था। पर अब आप सिर्फ 1 रुपये से सोने में निवेश प्रारंभ कर सकते है । paytm वॉलेट पर आप मात्र 1 रुपये के साथ डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है । paytm से आप कम अमाउंट में सोने में निवेश कर सकते है। इसके लिए आपको कंही जाने की जरूरत नही आप घर बैठे ही सोने की खरीद बेच कर सकते है। इसका बहुत आसान तरीका है यहाँ से आप 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है। इसके लिए आपको paytm एप डाऊनलोड करना होगा । उसमे लॉगिन की आसान सी प्रकिया के उपरांत आपको Banking and finance पर क्लिक करना है। उसके बाद Paytm gold पर क्लिक करें और फिर amount or gold quantity का विकल्प चुने। फिर proceed पर क्लिक करें और आपको वंहा प्रति ग्राम का आज का रेट दिखाई देगा। आप अपनी सामर्थ्य अनुसार खरीद कर सकते है। डिजिटल गोल्ड में निवेश का एक बड़ा फायदा ये भी है कि आपको उसे बेचते समय कुछ कटौती भी नही देनी होगी । यह एक सच में फायदे का सौदा होगा। और आप थोड़ी थोड़ी रकम लगाकर धीरे धीरे काफी सारा निवेश कर सकते है ओर इससे मुनाफा भी कमा सकते है।
जानिए मात्र एक रूपये से सोने में कैसे और कँहा कर सकते है निवेश

Recent Comments