उत्तराखंड के इस जनपद में सीएम की घोषणाओं का ये है हाल, 96 से केवल 24 हुई पूरी

उत्तराखंड के इस जनपद में सीएम की घोषणाओं का ये है हाल, 96 से केवल 24 हुई पूरी

नैनीताल जिले में सीएम की घोषणाओं का ये हाल की घोषणायें की गयी है जिनमें 24 घोषणायें पूर्ण हो चुकी है। 19 घोषणाओं पर 65 से 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है तथा 26 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है व 25 घोषणाओं पर शासन को प्रस्ताव आंगणन हेतु प्रस्ताव ही गये है। इस पर शनिवार को औद्योगिक सलाहकार मुख्यमंत्री डा0 के0एस0 पंवार ने सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के सम्बन्धित बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद कायम किया जाय उनके द्वारा उठायी गयी जन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक तत्काल कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की वास्तविकता से भली-भाॅति भिज्ञ होते है जिस कारण उन्हें समस्या का पूर्ण ज्ञान होता है। बैठक में सलाहकार ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में विकास हेतु की गयी कल्याणकारी घोषणाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गुणवत्ता व समयावधि का पूर्ण ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि जो घोषणायें शासन स्तर पर लम्बित है उन्हें शासन स्तर पर वार्ता कर पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि जो सड़कें वन भूमि हस्तान्तरण के कारण प्रारम्भ नहीं हो पायी है इसके लिए भी ठोस पहल की जायेगी। उन्होंने पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत न होने पाये अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति परिवहन,सैनिक कल्याण, आदि विभागों की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 94 घोषणायें की गयी है जिनमें 24 घोषणायें पूर्ण हो चुकी है, 19 घोषणाओं पर 65 से 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है तथा 26 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है व 25 घोषणाओं पर शासन को प्रस्ताव आंगणन हेतु प्रेषित किये गये है। विनीत कुमार ने कहा कि समय-समय पर मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा अटल आयुष्मान कार्ड बनाने तथा श्रम विभाग कार्यालय मे पंजीकरण हेतु अत्यधिक भीड रहती है वहां शौचालय, पेयजल व्यवस्था करने व यातायात सुचारू करने की बात रखी। जिस पर सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह ने कहा कि श्रम विभाग जब पंजीकरण करता है अथवा किसी प्रकार के उपकरण वितरित करता है तो उसकी पूर्व सूचना प्रशासन व पुलिस को दें ताकि वहां पर सम्बन्धित व्यवस्थाये ंसुनिश्चित की जा सकें।

Leave a Comment