ऑल वेदर रोड के निर्माण से कहीं भूस्खलन जॉन तैयार हो गए हैं और जरा सी बारिश में यह नासूर बनते जा रहे हैं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हो या फिर केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कहीं डेंजर जोन यहां पैदा हो गए हैं जो कभी भी मौत का बड़ा कारण बन सकते हैं। स्थिति यह है कि आज भी रुद्रप्रयाग से नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से भारी-भरकम भूस्खलन होने के कारण कई वाहन बाल बाल बचे। आपको बताते चलें कि रुद्रप्रयाग श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सम्राट होटल के निकट पहाड़ी से अचानक भारी भरकम भूस्खलन होने लगा जिससे राजमार्ग पर मलबे पत्थरों का पहाड़ खड़ा हो गया इसके नीचे से गुजर रहे वाहन बाल बाल बचे। भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें बढ़ गई है राष्ट्रीय राजमार्ग खंड एनएच द्वारा राजमार्ग खोलने की कार्यवाही की जा रही है। भाई बहन ने गंवाई जान गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के पास भी कल शाम एक दर्दनाक हादसे में भाई- बहिन की मौत हो गई। हादसे के शिकार दोनो चचेरे भाई-बहिन थे। बताया जा रहा है दोनो भाई बहिन एक स्कूटी में सवार थे, ओर फाटा जा रहे थे, वही हादसे के बाद स्थानीय लोग खाई में पहुचे लेकिन तब तक दोनों चचेरे भाई-बहिन दम तोड़ चुके थे। जानकारी के मुताबिक घटना कल साम की है, ये हादसा करोखी जगह पर हुआ है, जानकारी के मुताबिक गुप्तकाशी के नाला गांव के रहने वाले 18 वर्षीय रोहित पुत्र नरेंद्र सिंह व 21 वर्षीय मेघा दर्शन सिंह अपनी स्कूटी से फाटा जा जा रहे थे, करोखी में स्कूटी अचानक अनियत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। जिसमे मौके पर ही दोनों चचेरे भाई-बहिन की मौत हो गयी वही सूचना के बाद तहसीलदार जयवीर राम बधाणी भी मौके पर पहुच गए हैं, मौके पर स्थानीय लोग व प्रशासन की टीम दोनों शवों को खाई से निकालने को कोशिश कर रही है।
ऑल वेदर रोड पर संभलकर इन जगहों पर बन रहे मौत का रास्ता

Recent Comments