उत्तराखंड का कमाल जिलाधिकारी घंटों पैदल चल लेता है विकास का जायजा,बर्दास्त नहीं इन्हे लापरवाही

उत्तराखंड का कमाल जिलाधिकारी घंटों पैदल चल लेता है विकास का जायजा,बर्दास्त नहीं इन्हे लापरवाही

नैनीताल ब्यूरो। उत्तराखंड का यह डीएम घंटों पैदल चलकर अपने जिले के विकास कार्यो का जायजा लेता हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जीला ​अधिकारी सविन बंसल अपनी इसी कार्यशैली के ​चलते इन चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं। सोमवार को डीएम सविन बंसल ने तल्लीताल से मल्लीताल, बीडी पाण्डे हाॅस्पिटल, चीना बाबा मन्दिर, मेट्रोपोल बोट हाउस क्लब, कैपिटल सिनेमा क्षेत्र का तक लगभग 2 घण्टे गहनता से पैदल भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान नगर सौन्दर्यकरण हेतु क्षतिग्रस्त सड़कों, म्यूरल्स स्थापना हेतु स्थानों के चिन्हीकरण, नगर पालिका लाइब्रेरी, नालों एवं शौचालयों की सफाई के साथ ही झील का भी मौका मुआयना किया। अधिशासी अभियंता सिंचाई निरीक्षण के दौरान नदारद रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टी के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बंसल ने रोडवेज़ बस अड्डे के पास नालें की सफाई न होने से खासे नाराज दिखायी दिये। दरअसल इस नाले की सफाई के लिए धन का आवंटन भी कर दिया गया था। शायद यही वजह थी कि जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता की इस मामले में प्रतिकूल प्रविष्टी के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा 15 मार्च तक नाले की सफाई न होने पर व समय से धनराशि का उपयोग न करने पर अगले वित्तीय वर्ष में जिला योजना सिंचाई विभाग की 30 प्रतिशत धनराशि कटौती करने को भी कहा। बंसल ने नाला नम्बर 23 में फैली गन्दी व मलबा न हटाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य की महत्ता के आधार पर सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ 25 बार जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों कार्य शैली पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए अधीक्षण अभियंता सिचांई को कार्यालय में तलब किया। बंसल ने क्षतिग्रस्त सड़कों के निरीक्षण के दौरान सड़कों के शाॅर्ट टर्म ट्रीटमेंट के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार न करने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लोअर माल रोड पर पूर्व में क्षतिग्रस्त रोड के दोनों ओर आई दरारों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आईआईटी की सर्वे कर चुकी टीम के साथ वार्ता कर शाॅर्ट टर्म ट्रीटमेंट हेतु कार्य योजना प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते कार्य किया जा सके। इसके साथ ही बंसल ने नैनी बिलियर्ड के पास रोड में आई दरार के उपचार हेतु भी कार्य योजना प्राथमिता से उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के उपचार हेतु धनराशि प्राथमिकता से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने चीना बाबा मंदिर के पास क्षतिग्रस्त रेलिंग, मेट्रोपोल के समीप क्षतिग्रस्त रोड सेफ्टी दीवार को मिटिगेशन फण्ड से तुरन्त ठीक कराने के निर्देश दिए।

Leave a Comment