चमोली ब्यूरो। सीमांत जनपद चमोली में जिलासू-लंगासू क्षेत्र जल्द ही आयुर्वेदा विलेज के रूप में देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदोरिया की पहल पर जो नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा और पर्यटकों को यहाॅ पर पहाड की लाइफ का अनुभव मिलेगा। यहाॅ पर आयुर्वेदा विलेज के तहत पंचकर्मा हाॅल, मेडिटेशन सेंटर, योगा सेंटर, हर्बल गार्डन, ईको पार्क, रीवर व्यू प्वांइट, पहाडी शैली में होम स्टे का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि ग्रामीण हाट बनकर लगभग तैयार हो चुका है। जिलाधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ जिलासू का भ्रमण कर पहाडी शैली में निर्माणाधीन होम-स्टे एवं ग्रामीण हाट के निर्माण...
Read More
Recent Comments