कोरोना कहर : बीते 24 घंटो में गई 2003 लोगो की जान

कोरोना कहर : बीते 24 घंटो में गई 2003 लोगो की जान

चीन सीमा पर हुई सेनिको की शहादत की दुखद खबर के साथ ही एक चिंताजनक ओर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोनो ने देश मे 2003 जाने ले ली । नए संक्रमितों की संख्या 10974 है । जिसके बाद देश मे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख 54 हजार हो गयी है। एक लाख 86 हजार इस संक्रमण की जंग को जीत चुके है | इसमे सबसे ज्यादा 1409 जाने महाराष्ट्र में गयी है, 437 दिल्ली में तमिलनाडु मे 49, गुजरात मे 28, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में 18, 18 जाने गयी है, 11 मध्यप्रदेश में, पश्चिम बंगाल में 10, राजस्थान में 7, कर्नाटक में 5, तेलंगाना में 4, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पंजाब, पांडुचेरी, झारखंड, पांडुचेरी, जम्मू कश्मीर प्रत्येक में 1, 1 लोगो की मृत्यु हुई है।  

ये भी पढ़े :  कोरोना से बचाव में हैंडवाश ओर डिस्टेंसिंग से ज्यादा कारगर है ये चीज

अब तक एक्टिव संक्रमितों की संख्या एक लाख पचपन हजार है अब तक देश मे 11903 लोगो की जान जा चुकी है कोरोना से। एक आंकड़े के अनुसार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक जानकारी मिल रही है कि देश मे रोज लिए जाने वाले सैंपल की संख्या 3 लाख तक हो गयी है अब तक 60 लाख से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके है

Leave a Comment