नेपाल से सीमा विवाद बढने के बाद ट्विटर पर एक नया ट्रेंड देखने मे आया है #BoycottPatanjali आपको बता दे कि इस ट्रेंड के पीछे आचार्य बालकृष्ण का नेपाल से रिश्ता होना बताया जा रहा है। आचार्य पतंजलि के सीईओ है। 13 जून को नेपाल ने अपनी संसद में विवादित सीमा विधेयक पास करवा दिया । नेपाल से फिलहाल रिश्ते सामान्य नही कहे जा सकते पिछले दिनों नेपाल सीमा पर गोलीबारी की खबरे भी आई है। इसलिए कुछ यूजर इस हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे है।
ये भी पढ़े : नेपाल संसद में हुआ पूर्ण बहुमत से विवादित नक्शा विधेयक पास


Recent Comments