सुरेंदर को स्पेलिंग मिस्टेक बता भाजपा ने किया सरेंडर- कांग्रेस प्रवक्ता

सुरेंदर को स्पेलिंग मिस्टेक बता भाजपा ने किया सरेंडर- कांग्रेस प्रवक्ता

आज कांग्रेस उपाध्यक्ष का एक ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ है जिसमे राहुल ग़ांधी ने स्पेलिंग मिस्टेक के साथ प्रधानमंत्री को surender modi लिखा। जिसके बाद तो मानो सियासी घमासान ही मच गया भाजपा ने इस बयान पर मर्यादा ना लाँघने की नासियत तक दे डाली। सोशल मीडिया पर ये ट्वीट सुबह से चर्चाओं में है। परंतु अभी तक राहुल गांधी की इसपर कोई प्रतिक्रिया नही आई है कि वे क्या सुरेंदर मोदी लिख रहे थे या उनसे सच मे ही कोई स्पेलिंग मिस्टेक हुई या जान बुझके उन्होंने ऐसा किया।   surender vs surrender कांग्रेस lac में हो रही घुसपैठ के मामले पर हमलावर हो रही है लगातर। राहुल गांधी ने जापान टाइम्स का एक लेख साझा किया है जिसमे प्रधानमंत्री के बयान को चीन की तुस्टीकरण वाला बताया गया है   ये भी पढ़े :  सिर्फ 4999 ₹ की मासिक क़िस्त पर खरीदिये ये हैचबैक कार, जानिए फिचर्स   कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार की ओर से भारत-चीन विवाद पर दिए गए बयानों को लेकर सवाल खड़ा किया है| एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस को सरेंडर की कोई जल्दी नही है । पर भाजपा ने सुरेंदर को स्पेलिंग मिस्टेक बता वाकई में सरेंडर कर दिया है। कांग्रेस ने सरकार की दुखती रग पर हाथ रख दिया है क्या । क्या सरकार के सामने कोई परेशानी की बात है क्या जो वो इसे सरेंडर मान रही है। ये भी पढ़े :  सिर्फ 4999 ₹ की मासिक क़िस्त पर खरीदिये ये हैचबैक कार, जानिए फिचर्स   सुप्रिया ने कहा कि अगर ऐसा है तो 5 मई से अब तक घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के भी कई बयान आए हैं. गलवान वैली में चीनी सेना का स्ट्रक्चर होने की बात भी कही गई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री प्राइम टाइम में इतना बड़ा बयान देकर चले गए, फिर पीएमओ को क्यों विपरीत बयान देना पड़ा. घुसपैठ पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए| सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस मसले पर हम राजनीतिक लोगों से ज्यादा जानकारी सुरक्षा एक्सपर्ट्स और आर्मी जनरल रैंक के अधिकारियों को होती है. 15 जून की घटना के बाद एक बयान में आर्मी जनरल पनाग और प्रकाश मेनन ने कहा कि 1996 रूल्स ऑफ इंगेजमेंट बॉर्डर मैनेजमेंट डॉक्युमेंट है, ना की बॉर्डर डिफेंस डॉक्युमेंट. अगर सीमा पर ऐसा खतरा लगता है कि जवान खतरे में हैं या हमारी जमीन तो हथियार का इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में रूल्स ऑफ इंगेजमेंट नहीं बदला गया है. 15 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र प्राइम टाइम टेलीविजन पर आकर कहते हैं कि ना कोई सीमा में घुसा है और ना कोई घुसा हुआ है. इसके 20 घंटे के बाद पीएमओ उनका स्टेटमेंट बदलता है और कहता है कि वो सिर्फ 15 जून की घटना को लेकर बयान था.

Leave a Comment