विदाई के बाद ससुराल जा रही दुल्हन ने रास्ते में रुकवाई गाड़ी ओर किया ये काम

विदाई के बाद ससुराल जा रही दुल्हन ने रास्ते में रुकवाई गाड़ी ओर किया ये काम

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक अजीब ओर दुखद घटना सामने आई है। हुआ यूं कि शादी की रश्मो के समाप्त होने के उपरांत विदाई के बाद ससुराल जाते समय दुल्हन चंबल नदी में कूद गई। सामरसा चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला की तलाश जारी है। 20 वर्षीय दुल्हन श्योपुर जिले से विदाई के बाद अपनी ससुराल जा रही थी। गाड़ी जैसे ही एक पुल पर पहुची तो दुल्हन ने उल्टी आने की बात कही तो ड्राइवर ने कुछ दूर आगे रोकने की बात कही पर दुल्हन ने जबर्दस्ती स्टेरिंग पकड़ के गाड़ी रुकवाई ओर गाड़ी से बाहर निकल गयी। और जब तक गाड़ी में बैठे बाकी लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुल्हन ने चंबल नदी में छलांग लगा दी। राजेस्थान की खंडार पुलिस इस घटना की जांच कर रही है   ये भी पढ़े : फ्लिपकार्ट कर रहा है दाल , आटा, घी की बिक्री मात्र 1 रुपए में   दांतरदा जिले के गांव साड्डाकपाडा के रहने वाले दीपक माली की बारात अल्लापुर निवासी अंजू माली के घर गयी थी। यह घटना विदाई के कुछ देर बाद ही घटी है | यह घटना रविवार सुबह 6 बजे के आसपास राजेस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पाली पुल पर घटी।दुल्हन के परिवार वालो ने बताया है कि शादी की सभी रीति रिवाज बहुत अच्छे से सम्पन्न हुए थे। दुल्हन इस तरह का कोई कदम उठा लेगी इस पर पूरा परिवार स्तब्ध है। Image source:  patrika news

Leave a Comment