प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आवाहन के बाद पहला बडा सरकारी टेंडर चाइना की कंपनी को मिला

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आवाहन के बाद पहला बडा सरकारी टेंडर चाइना की कंपनी को मिला

उत्तर प्रदेश के आनन्द विहार से लेकर वैशाली के बीच रेपिड मेट्रो के लिए सुरंग के लिए एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने टेंडर जारी किए थे। मॉर्च 2023 तक इस ट्रैक को चालू किये जाने की योजना है। सबसे पहले न्यू अशोकनगर से साहिबाबाद तक टनल का निर्माण किया जाना है। इसकी कुल लंबाई 5.8 किलोमीटर है । इस टेंडर में 5 कंपनियों ने बोली लगाई थी लेकिन सबसे कम बोली चीन की कंपनी एसटीईसी की थी जो 1126 करोड़ थी। जो की भारतीय कंपनी लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड से सिर्फ 44 करोड़ कम थी। इसी वजह से टेंडर चाइना की मल्टीनेशनल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिल गया। भारत मे इसका काफी विरोध हो रहा है सोशल मीडिया पर भी लोग इसपर के तरह की बाते कर रहे है। ये भी पढ़े : चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान एक सैन्य अधिकारी समेत तीन सैनिक शहीद चाइना के साथ इस समय वैसे ही तनाव की स्थिति है। आज ही लद्दाख में बॉर्डर पर 3 भारतीय सैनिक शहीद हुए है। इसी वजह से भी लोग चीन से किसी तरह का व्यापार करने के पक्ष में नही है। 16 मॉर्च को टेंडर भरा गया था। NCRTC ने STEC को टेंडर जारी कर दिया है जिसमे उसे ये निर्माण कार्य 1095 दिनों में पूरा करना होगा।

Leave a Comment