कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर पहुची 56 प्रतिशत के पार 24 घंटे में हुए 11000 ठीक

कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर पहुची 56 प्रतिशत के पार 24 घंटे में हुए 11000 ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कॉरोना अपडेट 22 जून के आंकड़ों के अनुसार 14,933 लोग पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमित पाए गए है। भारत का COVID-19 टैली मंगलवार को 4,40,215 तक पहुच गया। जबकि 312 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गई। अपडेट किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक 2,48,189 कोरोना संक्रमित रोगी अब तक ठीक हो चुके है । रोजाना ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है जबकि 1,78,014 सक्रिय मामले थे। एक अधिकारी ने कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 10,994 COVID-19 पोसिटिव लोग पूरी तरह से सही हुए है, जो कोरोनो वायरस संक्रमित रोगियों के बीच रिकवरी दर को 56.38 प्रतिशत तक ले जाते हैं। जो एक राहत वाली खबर है।

ये भी पढ़े :  कोरोना से बचाव में हैंडवाश ओर डिस्टेंसिंग से ज्यादा कारगर है ये चीज
मंगलवार सुबह को दी गए रिपोर्ट के अनुसार 312 लोगों की मृत्यु हुई है जिनमे 113 महाराष्ट्र के, दिल्ली के 58, तमिलनाडु के 37, गुजरात के 21, उत्तर प्रदेश के 19, पश्चिम बंगाल के 14, हरियाणा के 9, राजस्थान के 7 और तेलंगाना के छह, छह थे। मध्य प्रदेश से, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से पांच, जम्मू और कश्मीर से तीन, बिहार और पंजाब से दो-दो और छत्तीसगढ़, गोवा, ओडिशा और उत्तराखंड से एक-एक। देश मे कोरोना की दवाई बनाये जाने की खबरे आ रही है । अभी अभी बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवाई लांच की है जिसे कोरोनिल नाम दिया है। जिसमे 100 प्रतिशत रिकवरी का दावा किया है रामदेव जी ने एक हफ्ते के अंदर ये दवा बाजार में उपलब्ध होने की बात भी बताई।

Leave a Comment