सर्वविदित है कि कोरोनो महामारी के प्रकोप से हुए नुकसान से ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अछूता नही रहा है। इसलिए टाटा मोटर अपनी हैचबैक कार टाटा टियागो पर एक आकर्षक ऑफर लायी है। टाटा टियागो की शुरुआती कीमत साढ़े चार लाख के समीप है। इसे टाटा मोटर 4999 की मासिक क़िस्त पर खरीदने का मौका प्रदान कर रही है।
डाइमेंशन और वजन - टाटा टियागो की लंबाई 3746 मिलीमीटर चौड़ाई 1647 मिलीमीटर ऊंचाई 1535 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 2400 मिलीमीटर व्हीलबेस 170 mm, वजन 1080 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।
ये भी पढ़े : फ्लिपकार्ट कर रहा है दाल , आटा, घी की बिक्री मात्र 1 रुपए में
सिर्फ 4999 ₹ की मासिक क़िस्त पर खरीदिये ये हैचबैक कार, जानिए फिचर्स

Recent Comments