चीन की हमारे सेनिको को मारने की हिम्मत कैसे हुई - राहुल गांधी

चीन की हमारे सेनिको को मारने की हिम्मत कैसे हुई - राहुल गांधी

चाइना की सीमा पर कल हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए थे। ये एक स्तब्ध ओर दिल को दहला देने वाली घटना है। चीन बॉर्डर पर ऐसी जनहानि काफी वर्षों के बाद देखने को मिली है। Rahul gandhi tweet   इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि प्रधानमंत्री चुप क्यों है वह क्यो छुप रंहे है। अब बहुत हो गया है हमे ये जानना होगा कि क्या हुआ है। चीन की हमारे सेनिको को मानने की हीम्मत कैसे हुई । हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई। ये भी पढ़े:  प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आवाहन के बाद पहला बडा सरकारी टेंडर चाइना की कंपनी को मिला

इस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान ट्विटर के द्वारा ही लगातर राहुल गांधी सरकार से सवाल कर रहे है । आज उन्होंने चीन के इस शर्मनाक कृत्य पर प्रधानमंत्री को अपने रुख को स्पस्ट करने पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री , सेना प्रमुख , लगातर इस हालात पर नजर बनाए हुए है । पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है। अपुष्ट खबरो के अनुसार चीन को भी इस झड़प में काफी जनहानि हुई है। ANI के अनुसार चीन का एक कॉमेन्डिंग अफसर भी मारा गया है।

Leave a Comment