चाइना की सीमा पर कल हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए थे। ये एक स्तब्ध ओर दिल को दहला देने वाली घटना है। चीन बॉर्डर पर ऐसी जनहानि काफी वर्षों के बाद देखने को मिली है।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि प्रधानमंत्री चुप क्यों है वह क्यो छुप रंहे है। अब बहुत हो गया है हमे ये जानना होगा कि क्या हुआ है। चीन की हमारे सेनिको को मानने की हीम्मत कैसे हुई । हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आवाहन के बाद पहला बडा सरकारी टेंडर चाइना की कंपनी को मिला
चीन की हमारे सेनिको को मारने की हिम्मत कैसे हुई - राहुल गांधी

Recent Comments