कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 15413 नए मामले दर्ज किये गए जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या देश मे 4 लाख को पार कर गयी। एक अच्छी खबर ये है कि इस महामारी से लड़ाई की कामयाबी का रिकवरी रेट 55.48 प्रतिशत हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ो के अनुसार भारत मे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 410461 हो गयी है , कुल 1 दिन में 306 लोगो की जान इस कोरोना महामारी की वजह से हुई है। देश मे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 13254 हो गयी है । राहत की खबर ये है कि कोरोना से सही होने वालों की संख्या भी 227756 है । आईसीएमआर के आंकड़ो के अनुसार देश मे कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ी है 20 जून को कुल 190730 नमूनों की जांच की गई जो कि एक दिन में होने वाली जांच का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
राज्यवार आंकड़े -
महाराष्ट्र में कुल 3874 नए मामले सामने आए है और 91 मोत पिछले 24 घंटे में दर्ज हुई है, तमिलनाडु में 2396 नए मामले मौत 38, दिल्ली में 3630 नए मामले 77 म्रत्यु, आंध्रप्रदेश 491, मामले 5 मौत, कर्नाटक में 416, 8, केरला में 127, गुजरात मे 539 नए मामले, 20 मौत, राजेस्थान में 380, 4, उत्तर प्रदेश में 809, 19, बिहार में 352, 2, बंगाल में 441, 11, उत्तराखंड में 124 नए मामले सामने आए है 1 कि म्रत्यु हुई है ,
Recent Comments