प्रधानमंत्री मोदी ने दिए अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत कही कुछ ये बाते

प्रधानमंत्री मोदी ने दिए अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत कही कुछ ये बाते

आज प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मीडिया के माध्यम से देश को संबोधित किया । उन्होंने अर्थव्यवस्था में तेजी आने के कुछ सकारात्मक संकेत भी दिए।  उन्होंने बताया कि अन्य देशों की तुलना में देश मे म्रत्यु दर कम है। भारत मे कोरोना से रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ज्यादा है। प्रधानमंत्री आज राज्यो के मुख्यमंत्रीयो से चर्चा कर रहे है। लाखो की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने गांव पहुच गए है । उन्होंने कहाँ की मास्क ओर फेस कवर से कोरोना का बचाव किया जा सकता है। 2 गज की दूरी ओर हाथ धोना बहुत अनिवार्य है   कुछ मुख्य बाते उनके भाषण की निम्न है-  

  1. Two व्हीलर का उत्पादन 70% बढ़ा
  2. टोल का बढ़ता कलेक्शन अर्थव्यवस्था की तेजी को दर्शाता है
  3. प्राइवेट सेक्टर के लोग भी आफिस जाने लगे है
  4. मई में फर्टीलाइजर की बिक्री भी दुगनी हुई है
  5. Msme के सहयोग के लिए आर्थिक पैकेज दिया गया ।
  6. एक्सपोर्ट भी पिछले साल जून के बराबर हो गया है।
  7. किसान अपनी उपज कंही भी बेच संके इसके लिए प्रावधान किये गए है।
  8. आदिवासियों के लिए अवसर बढ़ने वाले है।
  9. बाजारों में ओर सड़को पर भीड़ बढ़ने लगी है ।
  10. कोरोना जैसे जैसे रुकेगा अर्थव्यवस्था में तेजी आने लगेगी।
ये भी पढ़े : चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान एक सैन्य अधिकारी समेत तीन सैनिक शहीद   प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना से किसी एक व्यक्ति की भी मृत्यु होती है तो बहुत पीड़ा पहुचती है। कुछ बचाव से कोरोना से बचा सकता है जिसमे हाथ धोना , मास्क लगाना ओर दूरी बनाए रखना मुख्य है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश जैसे जैसे कोरोना को हराएगा वसे ही हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। उससे पहले उन्होंने रक्षा मंत्री से ऑनलाइन माध्यम से बात करके चीन के साथ हुए विवाद पर ताजा जानकारी ली

Leave a Comment