अमेरिका में युद्धपोत थियोडोर रूजवेल्ट पर की गई एक स्टडी से ये संकेत मिला है कि हैंडवॉश और सोशल डिस्टेंसिंग की तुलना में फेस मास्क इंसानों को कोरोना वायरस से बचाने में अधिक उपयोगी सिद्ध हो रहा हैं. ये स्टडी अमेरिका के उस युद्धपोत पर की गई जिसपर करीब एक हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे.
अमेरिका में मार्च महीने में ही युद्धपोत थियोडोर रूजवेल्ट के 4900 क्रू मेंबर्स में से 1000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. इसी वजह से युद्धपोत के कैप्टन को पद से हटा दिया गया था. बाद में नेवी और अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने युद्धपोत के 382 क्रू मेंबर्स से सैंपल लेकर उसपर रिसर्च शुरू की जिससे ये जानकारी प्राप्त हुई कि हैंडवाश ओर डिस्टेंसिंग की तुलना में कोरोनो से दूर रहने में मास्क ज्यादा उपयोगी साबित हो रहे है।
भारत मे तो सभी राज्य सरकारे मास्क लगवाने के प्रति जागरूक रही है। लगातार केंद्र सरकार भी सोशल डिस्टेंसन ओर हैंडवाश जैसी आदतों को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर देती रही है। विश्व के काफी देशों ने मास्क को काफी बाद में अनिवार्य किया। भारत में उत्तराखंड सरकार ने तो 6 महीने की सजा तक का नियम बनाया है
कोरोना से बचाव में हैंडवाश ओर डिस्टेंसिंग से ज्यादा कारगर है ये चीज

Recent Comments