प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा की देश अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहा है , अनलॉक 2 में अपना ध्यान रखे | अनेक देशों की तुलना में भारत सही स्थिति में है । समय से किया गया लॉक डाउन प्रभावी रहा है | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनलॉक 1 के बाद लापरवाही बढ़ी। कंटेंटमेंट जोन वालो को विशेष सतर्कता की जरूरत है। फिर से पहले जैसी सतर्कता बरतने की जरूरत है। जनधन खातों में 20 करोड़ खातों में 31000 करोड़ रुपये जमा कराए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया है जो कि यूरोपियन यूनियन की आबादी से ज्यादा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाये जाने की जानकारी दी । इसमे हर महीने परिवार के हर सदस्य को 5 किलो अनाज मुफ्त मुहैया कराया जाएगा और साथ मे 1 किलो चना भी दिया जाएगा। इसमे कुल अप्रैल से नवंबर तक डेढ़ लाख करोड़ रुपया खर्च होगा| प्रधानमंत्री ने एक देश एक राशनकार्ड की योजना चालू करने का इशारा किया। प्रधानमंत्री की किसी विदेशी प्रधानमंत्री पर जुर्माना लगाए जाने का उदाहरण भी दिया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सावधानी बरतते हुए अर्थव्यवस्था को तेजी देने पर ओर ज्यादा काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग, ओर हैंड वाश जैसे उपायों को लगातार उपयोग में रखें
पहले की भांति सावधानी बरतने की जरूरत - प्रधानमंत्री मोदी

Recent Comments