सेनिटाइजर का करें संभल के उपयोग, कही जहर तो नही, जानिए जांच का आसान तरीका

सेनिटाइजर का करें संभल के उपयोग, कही जहर तो नही, जानिए जांच का आसान तरीका

कोरोना महामारी के दौरान लोगों की जीवनशैली में मास्क ओर सेनिटाइजर शामिल हो चुके है। स्वभाविक है कि इनकी मांग में भी वृद्धि हुई होगी। मांग वृद्वि के कारण इसके उत्पादन में तेजी आई है जिसमे कुछ लालची लोग सेनिटाइजर में अधिक बचत करने की मन्सा से इसमे घातक केमिकल मिला कर इसका निर्माण कर रहे है इंटरपोल से ये जानकारी जांच एजेंसी सीबीआई को प्राप्त हुई है कि बहुत से मुनाफाखोरी में लिप्त गिरोह विषैले कैमिकल मेथेनॉल से बने सेनिटाइजर बाजार में बेच रहे है। मेथेनॉल शरीर के लिए बहुत ही घातक है , सीबीआई ने देश भर में इस तरह की जांच करने वाली एजेंसियों को अलर्ट किया है मेथेनॉल के प्रभाव से अवसाद, भ्रम, सिरदर्द, ओर मांशपेशियों को नुकसान हो सकता है। जब आप सेनिटाइजर इस्तेमाल करते है तो वो हाथ पर लगाते ही उड़ जाता है और कुछ देर में ही हाथ सुख जाते है जिसकी वजह इसमे मिला आइसो प्रोपाईल अल्कोहल, या इथाइल अल्कोहल होता है । जिसकी वजह से आपको ठण्डापन भी महसूस होता है । यही सेनिटाइजर के असली होने की पहचान भी है। अगर सेनिटाइजर हाथ पे लगने के बाद सूखे ना जल्दी तो इसमे निश्चित ही मिलावट है।   ये भी पढ़े :  सिर्फ 4999 ₹ की मासिक क़िस्त पर खरीदिये ये हैचबैक कार, जानिए फिचर्स   सेनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा अलग अलग हों सकती है। हो सके तो ब्रांडेड सेनिटाइजर ही ख़रीदे ओर ज्यादा जरूरी होने और ही सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे सबसे अच्छा विकल्प साबुन से हाथ धोना है | कोरोना से लड़ाई में अधिक अल्कोहल की मात्रा वाला सेनिटाइजर ज्यादा कारगर है यह हाथों को माइक्रोब्स से छुटकारा तो दिला सकता है परंतु यह सभी तरह के कीटाणुओं को मार देता है यह प्रामाणिक नही है। अगर आपको सेनिटाइजर के नकली होने का शक हो तो आप 0120 2829040 पे कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Leave a Comment