कोविड - 19 के प्रकोप से पूरी दुनिया ग्रसित है , तरह तरह के उपाय इसकी रोकथाम के लिए अपनाएं जा रहे है । भारत मे भी मॉर्च के महीने में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसकी वजह से विगत महीनों के दौरान कार की बिक्री बिल्कुल धराशाही हो गयी , ऑटोमोबाइल सेक्टर बुरी तरह चरमरा गया है। अब सरकार द्वारा दी गयी ढील के बाद कारो के शोरूम खुलने लगे है । परंतु कारो की बिक्री में कमी बरकरार है जिसकी मुख्य वजह लोगो के पास नगदी की कमी होना भी है|
इस स्थिति से उभरने के लिए कार निर्माता कंपनियां के सारे ऑफर्स लेकर आ रही है । देश की दिग्गज कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने induslnd bank के साथ करार किया है जिसके बाद बैंक maruti suzuki की कार खरीदने पर सस्ता लोन ओर फूल फाइनेंस जैसी सकीम ला रहा है।
वैध आय प्रमाण पत्र वालो को बैंक ऑन रोड कीमत का 100 प्रतिशत तक लोन देने की बात कह रहा है । ओर जिनके पास वैध आय प्रमाण पत्र नही है उन्हें एक्स शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत फंड लोन के रूप में दिया जाएगा। लोन सकीम के तहत पहली 3 emi काफी कम होंगी| 1 लाख की emi 899 रुपये होगी।
ये भी पढ़े : सिर्फ 4999 ₹ की मासिक क़िस्त पर खरीदिये ये हैचबैक कार, जानिए फिचर्स
मारुति सुजुकी ने बयान के मुताबिक इंडसइंड बैंक ने कार खरीदने के इच्छुक नौकरीपेशा, कारोबारी और खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों को अलग-अलग सुविधाएं दी हैं। Maruti Suzuki के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि IndusInd बैंक उनका प्रमुख फाइनेंस पार्टनर है। बैंक के साथ करार के तहत ऐसे लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है जो महामारी में नकदी की कमी के चलते कार नहीं खरीद पा रहे हैं।
बिना वैलिड इनकम प्रूफ के भी मिलेगा कार पर फुल फाइनेंस जानिए क्या है स्कीम

Recent Comments