मॉर्च के महीने से देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है। 3 महीने लगभग से लोग सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन, जैसे बचाओ के साथ अपना जीवन जी रहे है। देशवासियों की आय पर भी इस महामारी का सीधा असर पड़ा है काफी लोगो को नोकरियो से हाथ धोना पड़ा है। किरयाना ओर घर के जरूरी सामान की दुकानें तो लॉकडाउन के दौरान भी खुल रही थी जिसकी वजह से इनकी आपूर्ति निर्बाध रही है। पर कपड़े भी इंसान के लिए जरूरी ही है और अगर आप कपड़े ख़रीदने की सोच रहे है तो myntra 19 जून से 22 जून तक एन्ड ऑफ रीजन सेल ला रहा है जिसमे 80% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
वैसे तो अब कपड़ो की दुकानें, माल इत्यादि खुल गए है पर लोग अब ऑनलाइन खरीद को प्राथमिकता दे रहे है इसका कारण एक तो ज्यादा बचत है और दूसरा भीड़ भाड़ से दूर रहके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा। एन्ड ऑफ रीजन सेल का ये 12 वा संस्करण होगा। जिसमें कई पुराने ब्रांड्स जैसे एडिडास , नाइके, जैसे बहुत से ब्रांड्स पर छूट उपलब्ध होगी । इस सेल में मिंत्रा 50 नए ब्रांड्स भी लॉंच करने जा रही है।
ये भी पढ़े : फ्लिपकार्ट कर रहा है दाल , आटा, घी की बिक्री मात्र 1 रुपए में
मिंत्रा, फ्लिप्कार्ट के स्वामित्व वाली एक फैशन वेबसाइट है । जिसमे एचएंडएम, एडिडास, बीबा, स्पेंसर जैसी कंपनियां भागीदार है। myntra में ये सुनिश्चित किया है कि उसकी डिलीवरी बिल्कुल सुरक्षित तरीके से होगी। myntra का अपना नेटवर्क है मिंत्रा एक्सटेंडेंड नेटवर्क फ़ॉर सर्विस अगमेंटसन को की सफल किरयाना मॉडल को फॉलो करता है जिसकी वजह से दूर दराज के क्षेत्रों में भी डिलीवरी की जा सकेगी।
वैसे मिंत्रा पर लगातार फैशन सेल चलती ही रहती है क्योंकि myntra coupons के माध्यम से आप बहुत सारे प्रोमोसनल ऑफर्स पा सकते है । कुर्ती, जीन्स, फुटवियर, कॉस्मेटिक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लेडिस पर्स , हैंडबैग सरीखे बहुत से उत्पाद आपको अच्छे ऑफर्स के अंतर्गत मिल जाएंगे।
अगर कपड़ो की खरीद करनी है तो यंहा मिल रही है बम्पर छूट

Recent Comments