किया सात वचनों के बंधन से पहले नवविवाहित जोड़े ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए लंढोरा के सरकारी अस्पताल में पौधारोपण किया गया। इस दौरान दूल्हे ने जीवन भर पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया। दूल्हा-दुल्हन द्वारा विदाई से पहले पौधारोपण करने को लेकर पर्यावरण मित्रों ने सराहना की है। जानकारी के अनुसार टिकोला कला से लंढौरा में बारात आई थी। बताया गया है कि बारातियो व घरातीयो ने खाना खाने के बाद शादी की रस्म अदा की गयी । इसी बीच सात वचनों के बंधन की प्रक्रिया से पहले दूल्हे अशोक व दुल्हन प्रियंका सरकारी अस्पताल पहुंचे...
Read More
Recent Comments